Animal Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रही ये ‘एनिमल’ मूवी!

News Ganit
5 Min Read
Animal Box Office Collection

Animal Box Office Collection: आप सभी को हम बता दें कि मूवी ‘Animal’ ने शुक्रवार 1 दिसंबर को रिलीज के दिन से लेकर अब तक अपना फिक्र बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रखा है। एनिमल मूवी ने पहले दिन 63.85 करोड़ रुपये कमाकर काफ़ी जबरदस्त ओपनिंग की थी।

Animal Box Office Collection Day 2

इसके साथ ही रिलीज के दूसरे दिन 66.35 करोड़ रुपये कमाकर ये मूवी ‘जवान’ मूवी को पीछे छोड़कर काफ़ी आगे निकल गया, आप बता दे कि दिन रविवार को Animal मूवी ने सबसे बड़ी कमाई 71.46 करोड़ रुपये का किया, ये फिल्म लोगों को काफी पसंद हों लोग इस मूवी के बारे में काफ़ी चर्चा भी करते हैं।

 Animal Box Office Collection
Animal Box Office Collection

किसी भी फिल्म का ‘Monday Test’ इस बात से होता है कि उस मूवी कि रविवार को हुई कमाई के आधी या उससे ज्यादा कमाई सोमवार को या फिर उससे कम।रविवार से हुई कमाई से सोमवार की कमाई 50 फीसदी से कम रहेने पर फिल्म को ‘Monday Test’ में अच्छा नहीं माना जाता है।

Read Also: Mirzapur Season 3 Release Date: इस दिन रिलीज़ हो रही है मिर्जापुर सीजन-3 ‘कालीन भैया’ ने दी जानकारी

Animal Box Office Collection Day 3

मूवी ‘एनिमल’ सोमवार को रात 10 बजे तक करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए थे आप सभी को बता दें कि Animal मूवी रिलीज होने के तीसरे दिन ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया था, आपको बता दें कि अब यह मूवी 300 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचने में कुछ ही आंकड़ा अब बाकी है अब तक सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड शाहरुख खान,फिल्म ‘जवान’ से कमाए थे! 

Animal Box Office Collection Day 4

आप सभी को बता दे कि फिल्म एनिमल ने अपने रिलीज के चौथे दिन तक करीब 245 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और पाँचवें दिन इस मूवी ने 300 करोड़ रुपये की कमाई कि तेजी से बढ़ता जा रहा है फिल्म ‘ Pathan’ के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकने की स्थिति में जरूर है। शुक्रवार या उससे पहले रिलीज फिल्मों में पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 7 पर आता है इसके साथ ही हिंदी फिल्में इस प्रकार हैं.

Read Also: Maruti Suzuki Upcoming Cars: मारुति सुजुकी लाने वाला है ये धांसू कारें, जानिए क्या होगा खास और कीमत?

Animal Box Office Collection Day 5

आप सभी को बता दे कि आज box officer पर  एनिमल फिल्म का पांचवी दिन है। पिछले चार दिनों में इस मूवी ने काफी अच्छी और मोती कमाई की है। अगर इस फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन पर नज़र डाला जाये तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज 20 करोड़ के आस पास का Collection ज्यादा कमा सकते हैं

Animal Box Office Collection Day 6

अभी तक Animal Box Office Collection से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में ये मूवी ने काफी अच्छी खास और मोती कलेक्शन की है। मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से यह मूवी आज तक़रीबन 17 करोड़ की कमाई कर सकती है।

फिल्म  पहले सोमवार की कमाई (करोड़ रु. में)
एनिमल39.90 cr
गदर 238.70cr
टाइगर जिंदा है  36.54cr
हाउसफुल 4  34.56cr
कृष 333.41
जवान30.50
बजरंगी भाईजान 27.05
Animal Box Office Collection

Read Also: Honor X7b Smartphone Launched: 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत!

Conclusion

तो आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Animal Box Office Collection के बारे में तो अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें और निचे कमेंट सेक्शन में अपना फीडबैक जरूर दे।

Join our Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here
Animal Box Office Collection
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *