Honor X7b: आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि Honor X7b स्मार्टफोन ऑफिशियल तौर पर भारत बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लॉन्च हो चुका हैं Honor कंपनी के तरफ से Honor X7b अभी तक का सबसे किफायती स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 inch का एलसीडी पैनल देखने को मिल सकता हैं इसके साथ ही full HD+रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट भी इस स्मार्टफोन में मिल जाता हैं
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में हैंडसेट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस भी देखने कों मिल जाता है इसमें आपकों तीन कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।आइए आपको लॉन्च हुए नए बेहतरीन स्मार्टफोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार रूप से बताते हैं।
Read Also: Realme C67 5G: इतना सस्ता 5G फ़ोन आज तक नहीं देखा होगा, 8GB तक रैम के साथ, सिर्फ इतनी होगी कीमत
Honor X7b Features
इस स्मार्टफोन कि फीचर्स की बात करें तो इसमे आपको 108MP का हैंडसेट प्राइमरी कैमरा मिल जाता हैं जोकि सेंसर में af/1.8 अपर्चर है, और इसके साथ ही 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर कैमरा का भी इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh का पावरफूल बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है जों 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट रखता है। इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 24 घंटे तक Social media ब्राउजिंग या 69 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल जाती है।
Read Also: Best Diesel Car Under 10 Lakhs: कम बजट में मिलेगी सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये डीजल कारें!
Honor X7b Specifications
आपको हम बता दें कि हॉनर X7b स्मार्टफोन मैजिकओएस 7.2 Enter face के साथ आउट ऑफ बॉक्स Android 13 के स्फूर्त पर चलता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है ,जोकि एक 4G LTE चिपसेट के साथ आता है, और तो और इस डिवाइस में 6GB/8GB रैम के साथ मिल जाता है,और अगर स्टोरेज की बात करें तो 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है।
Display | 6.80-inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 680 |
Front Camera | 8 MP |
Rear Camera | 108 MP + 5 MP + 2 MP |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB |
Battery Capacity | 6000mAh |
OS | Android 13 |
Resolution | 1080×2412 pixels |
Read Also: iQOO 12 5G का खुल गया राज भारत में सिर्फ इतनी होगी इसकी कीमत, देखें आपके बजट में है या नहीं
Honor X7b Price
अगर हॉनर X7b के कीमत कि बात करे तो आपको इसकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 20,800 रुपये) है। और अगर कलर कि बात करे तों इसमे आप सभी को फ़्लोइंग सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शनमें मिल जाता है।अभी हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा डिवाइस कि मौजूदगी को लेकर घोषणा नहीं कि गई हैं!
Conclusion
तो आज की इस आर्टिकल में हमने Honor X7b स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी ली, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे News Ganit टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।
Join our Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read Also–
- Animal Trailer Release: गजब का है रणबीर कपूर का अवतार, रोंगटे खड़े कर देने वाली है ये बाप-बेटे की कहानी, देखें ट्रेलर
- Business Idea in Hindi: रातो रात अमीर बना देगा ये नया बिज़नेस, कमाए 5 लाख महीना!
- Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा की इस शानदार SUV पर मिल रही 1 लाख तक की छूट, इसकी दमदार फीचर्स बना रहा है सबको दीवाना!
- Best Family Car 2023: Mercedes से कम नहीं है Maruti की ये Best Selling Car, जाने फीचर्स और कीमत!
- OnePlus 12 Launch Date in India: अब तक का सबसे गजब का स्मार्टफोन आ गया, सिर्फ इतने कीमत में!
- Vivo T2 Pro 5G On Discount: अब 17,450 की छूट में खरीदें ये कमाल का स्मार्टफोन, फटाक ऐसे करें ऑर्डर