Pushpa 2 : पुष्पा 2 कहीं खाता खाली न करा दे फिल्म के बहाने एपीके फाइल भेज रहे. साइबर अपराधी तीन वाट्सएप ग्रुप किए हैक

Pushpa 2 Movie : यह होती है एपीके फाइल एपीके यानि एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज । यह एक फाइल फार्मेट है। इसका इस्तेमाल एंड्राइड आपरेटिंग सिस्टम पर मोबाइल एप्लिकेशन को वितरित और इंस्टाल करने के लिए किया जाता है। एपीके फाइल में सारी कोडिंग होती है, जिसकी ज़रूरत किसी एप को डिवाइस पर सही तरीके से इंस्टाल करने के लिए होती है।

साइबर अपराधी अपनी कोडिंग की फाइल तैयार कर उसे एपीके का रूप देते हैं। वाट्सएप पर उसे भेजते हैं। जैसे ही व्यक्ति उसे ओपन करता है तो वह स्वतः ही मोबाइल में इंस्टाल हो जाती है। मोबाइल की स्क्रीन पर भी दिखाई नहीं देती। जबकि वास्तव में वह मोबाइल के सिस्टम में हिंडन (छिप) जाती है। उसकी मदद से साइबर अपराधी आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं।

APK File

साइबर अपराधी एपीके फाइल के माध्यम से मोबाइल और लैपटाप हैक करने का काम कर रहे हैं। अनजान नंबर से या किसी वाट्सएप ग्रुप में आई इस प्रकार की फाइल को न खोलें। उससे मोबाइल हैक कर साइबर अपराधी आपके साथ ठगी कर सकते हैं। इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रमोद कुमार, निरीक्षक साइबर थाना ।

 

Read Also : PM Manmohan Singh Death : नहीं रहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 92 वर्ष की उम्र में एम्स में ली अंतिम सांस लंबे समय से थे बीमार

 

Allu Arjun : अभिनीत फिल्म पुष्पा आई थी

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा आई थी। जिसका डायलाग ‘पुष्पा झुकेगा नहीं… ‘लोगों की जुबान पर काफी चढ़ा था। अब पुष्पा-2 फिल्म भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। साइबर अपराधी इस फिल्म के सहारे लोगों के बैंक खातों.. में सेंध लगाने में जुटे हैं। वाट्सएप एंड्राइड पर एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) फाइल भेज कर वह झांसा दे रहे हैं कि इस फाइल पर क्लिक कर पुष्पा-2 फिल्म को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Pushpa 2 Movie
Pushpa 2 Movie

 

जबकि ऐसा करते ही साइबर अपराधी मोबाइल को हैक कर ठगी कर सकते हैं। कोई भी मौका हो, साइबर अपराधी उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म पुष्पा-2 को भी साइबर अपराधियों ने इसे भी ठगी का हथियार बना लिया है। मोबाइल पर पुष्पा-2 फिल्म के नाम से एपीके फाइल भेजकर संदेश दिया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म पुष्पा-2 को डाउनलोड कर मोबाइल में ही घर बैठे देखें।

पांच दिन के अंतराल में अमरोहा में चार वाट्सएप ग्रुप को इस एपीके फाइल के माध्यम से हैक भी कर लिया था। गनीमत रही कि इन ग्रुप से जुड़े किसी भी सदस्य ने वह फाइल डाउनलोड नहीं की। जिससे वह ठंगी का शिकार होने से बच गए। अन्य ग्रुप में इस एपीके फाइल को लेकर लोग चर्चा करते रहे। लोगों की

सावधानी के चलते साइबर अपराधी किसी के साथ ठगी नहीं कर सके। बचाव का तरीका : सबसे पहले तो इस प्रकार किसी व्यक्ति की ओर से भेजी गई एपीके फाइल को न खोलें। यदि खोल भी ली है तो फौरन ही मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद कर दें। बाद में मोबाइल की सेटिंग में जाकर सर्च आप्शन पर एपीके फाइल लिखकर सर्च करें। आपके मोबाइल में जितनी भी एपीके फाइल हैं, वह खुलकर सामने आ जाएंगी। उसके बाद एक- एक कर सभी को अनस्टाल करें।

Leave a comment