Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की ये अपकमिंग बाइक मचाएगा घूम, Motoverse 2023 में हुई पेश!

News Ganit
4 Min Read

Royal Enfield Shotgun 650: आज हम Royal Enfield के एक ऐसे बाइक के बारे में बताने वाले है जिसका आप सभी को बेसबरी से इंतजार कर रहे है जी हाँ हम Royal Enfield Shotgun 650 के बारे में बात करने वाले है। यह एक Bobber-Style मोटरसाइकल है और यह इंटरसेप्टर कॉन्टिनेंटल जीटी और Super Meteor 650 के बाद 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। शुरू में Royal Enfield हाथ से पेंट की गई लिवरियों में 25 इकाइयो का निर्माण करेगा। इसमें Motoverse इवेंट में शामिल लोगो को 4.25 लाख रूपये Ex Showroom की कीमत पर बेचा जाएगा।

मोटोवर्स 2023 में रॉयल एनफील्ड ने Shotgun 650 को जारी कर सभी को चौका कर रख दिया है। क्योंकि लोगों की निगाहे केवल Royal Enfield Himalayan 450 पर था। यहां गोवा में आयोजित हुआ इस Event में इस Website की कीमतों का खुलासा होने वाला था, इस बाइक की काफी ज्यादा चर्चा में है इसी के साथ इस खबर के जरिये से आपको बताएंगे कैसी है रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 बाइक!

Read Also: Royal Enfield Himalayan 450 Launched: दिल छू लेगी ये रॉयल एनफील्ड की हिमालयन नयी बाइक!

Royal Enfield Shotgun 650 कितनी होगी कीमत?

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

दोस्तो Shotgun 650 बॉबर स्टाइल मोटरसाइकल है तथा इंटरसेप्टर l, कॉन्टिनेटल जीटी और सुपर मिटीयर 650 के बाद 650cc प्लेटफार्म पर बेस्ड चौथा मॉडल है। शुरू में Royal Enfield हाथों से पेंट किया हुआ लिवरियो में 25 इकाइयों का निर्माण करेगा। इसे Motoverse Event पर 25 लोगों को 4.25 लाख रुपए पर (Ex-showroom) की कीमत पर बेचा जाएगा ये बाइक अब तक का काफी कमाल का बाइक होने वाला है।

Read Also: Tata Nano Electric की धमाकेदार एंट्री! इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ा टर्न, सामने आई जबरदस्त खबर!

Royal Enfield Shotgun 650 Features

Royal Enfield Shotgun 650 Features

Royal Enfield Shotgun 650 में आप सभी को गोलाकार LED हेडलैंप के साथ एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है। इस बाइक में बार एंड मिरर और कटे हुए रियर फैंडर के साथ सिंगल सीट भी देखने को मिलेगा। Event में को बाइक दिखाया जायेगा वो लाइट नीले कलर में काफी एक्ट्रेटिव देखने को मिलता है।

Read Also: Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date in India: धांसू फीचर्स के साथ रेडमी लाया यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन!

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Royal Enfield Shotgun 650 के बारे में और हमने इसके बारे में और भी काफी शारी जानकारी जैसे इस Royal Enfield बाइक की प्राइस कितना है और इसके फीचर्स क्या–क्या होने वाला है सब कुछ हमने जाना अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट में अपन फीडबैक जरूर से दें, साथ में Telegram Channel को सब्सक्राइब करना बिलकुल न भूले।

Join our Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here
Royal Enfield Shotgun 650

Read Also

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *