Realme C67 5G: इतना सस्ता 5G फ़ोन आज तक नहीं देखा होगा, 8GB तक रैम के साथ, सिर्फ इतनी होगी कीमत

News Ganit
5 Min Read

Realme C67 5G: रियलमी स्मार्टफोन यूजर के लिए एक बेहतरीन खबर है, Realme कंपनी बहुत ही जल्द भारत बाजर में अपनी नई C series के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है, हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वह Realme C67 5G फोन हैं आई इस स्मार्टफोन के बारे में पूरे विस्तार रूप से जानते हैं।

इस फोन में आप सभी को 8GB तक RAM और 128GB तक STORAGE आपकों देखने को मिल सकता है, लेकिन अभी तक फोन के बारे में सभी डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा हैं की बाकी 5G फोन से यह फोन आपको सस्ते में देखने को मिल सकता हैं।

Read Also: Hero Glamour 125: हीरो की इस बाइक ने मचाया धूम, अब Honda Shine के दिन हुए खत्म!

Realme C67 5G Launch Date in India

Social मीडिया के रिपोर्ट से पता चल रहा हैं कि कंपनी इस महीने के 12 से 15 दिसम्बर के बीच में ही Realme C67 5G लॉन्च कर सकती हैं अभी कुछ दिन पहले ही डिवाइस को यूएई के टीडीआरए प्लेटफॉर्म पर सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे यह पता चला है कि यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है।अब, इस इससे जुड़े इंडस्ट्री सोर्स ने दावा किया है कि  इस डिवाइस Realme C67 5G को मोनिकल लेकर आएगा और दिसंबर में लॉन्च होगा।

Realme C67 5G
Realme C67 5G Launch Date in India

Realme C67 5G Price

मीडिया रिपोर्ट ने बताया है कि Upcoming स्मार्टफोन एक बजट फोन साबित हो सकता है इसकी कीमत आप सभी को ₹12,999 से 14,999 के बीच हो सकता हैं कीमत सही साबित होता है तो Realme C67 5G भारत में सबसे किफायती या सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। कई जानकारी से पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में आप को 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट शामिल हो सकते हैं और अगर स्टोरेज की बात करें तो 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।

Realme C67 5G Price
Realme C67 5G Price

Read Also: SSC GD Constable Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए नौकरी का बड़ा मौका, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां, जानें पूरी रिपोर्ट!

Realme C67 5G Color

मीडिया के सूत्रों से बताया गया है कि स्टोरेज के ऑप्शन को अभी तक फाइनलाइज नहीं किया गया है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि Realme C67 5G कम से कम दो कलर  के साथ लंच हो सकता हैं एक तो ग्रीन और दूसरी पर्पल कलर हो सकता हैं। 

Realme C67 5G Color
Realme C67 5G Color

Read Also: Best Diesel Car Under 10 Lakhs: कम बजट में मिलेगी सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये डीजल कारें!

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Realme C67 5G स्मार्टफोन के बारे में की आखिर ये फ़ोन भारत में कब लांच होगा इसकी कीमत कितनी होगी साथ में इसके डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जाना, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर से ज्वाइन करें।

Join our Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here
Realme C67 5G

Read Also

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *