POCO X6 Series Launch Date: Xiaomi का सबसे पावरफुल OS के साथ, इंडिया का पहला स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च!

News Ganit
9 Min Read
POCO X6 Series

POCO X6 Series Launch Date:आप सभी को बता दे कि बहुत जल्द इंडियन मार्केट में आपको एक्स सीरीज 2 नए स्मार्टफोन देखने को मिलने वाला हैं, और आपकों बता दें कि अभी यह स्मार्टफोन लॉन्च भी नहीं हुआ और लॉन्च होने से पहले ही इस फोन का स्पेक्स और रेंडर्स सामने आ हैं। आइए इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स रूप से जानते हैं। 

Read Also: Maruti Suzuki EVX: मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 500km रेंज के साथ! जानें कीमत

POCO X6 Series Launch Date In India

आपको बता दें कि पोको ने कुछ समय पहले एक्स पर अपनी नई सीरीज को लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही कंपनी अब Poco X6 Series की लॉन्च डेट रिवील करने वाली है.आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि भारत में Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन को पोको कंपनी के द्वारा 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक लॉन्च किया जा सकता है।

POCO X6 Series

यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तों आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न के माध्यम से 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद आप आसानी से खरीद सकते हैं. सबसे महत्तवपूर्ण बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इस बेहतरीन मोबाइल के फ़ोन्स के स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं, आइए अब जानते हैं POCO X6 Series Launch Date In India और इस फ़ोन में आपको क्या कुछ देखने को मिल सकता हैं।

Read Also: OnePlus 10 Pro 5G पर भारी डिस्काउंट, अब सिर्फ ₹22,000 में मिल रहा है ये फ़ोन!

POCO X6 Specifications

आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि पोको कंपनी के अपने Poco X6 में ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है, जिसमें कि आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा,13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिल जाता है. इसके साथ अगर हम प्रोसेसर कि बात करें तों इस जबरदस्त स्मार्टफोन में सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है।

ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 SOC और LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आपको देखने को मिल जाता हैं, इस बेहतरीन सीरीज के तहत दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया हैं जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है।

CategorySpecifications
GeneralAndroid v13
Thickness8 mm
Weight187 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67-inch, OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
Display Features1920Hz High-frequency PWM dimming, DCI-P3 100% wide Color gamut, Eye protection mode, Corning Gorilla Glass Victus, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 2 MP with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
TechnicalQualcomm Snapdragon 7s Gen 2 Chipset, 2.4 GHz Octa Core Processor, 8 GB RAM, 128 GB Inbuilt Memory, Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery5100 mAh Battery
Charging67W Fast Charging
Extra FeaturesNo FM Radio
POCO X6 Series

POCO X6 Pro Specifications & Features

अगर हम प्रो मॉडल के कैमरा कि बात करें तो इसमे आपको 64+8+2MP के ट्रिपल कैमरा देखने को मिल जाता हैं, इसके साथ ही अगर हम प्रोसेसर कि बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं, और अगर हम Poco X6 Pro 5G के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमे आपको 5000MAh का पॉवरफूल बैटरी देखने को मिल जाता हैं जो कि 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, और तो और इस जबरदस्त स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च हो सकता है।

इसके साथ अगर हम क़ीमत की बात करें तों X6 सीरीज की कीमत इंडियन मार्केट में आपको 25,000 रुपये के आस-पास मिलने का उम्मीद लगाया जा रहा हैं, ध्यान दें, ये कि इसकी कीमत की जानकारी हम आपको मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बता रहे हैं, सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इन्तजार और करना होगा।

CategorySpecifications
GeneralAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67-inch, OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
Display FeaturesHDR10+, 1800 nits (peak), AI Display, Eye Protection Mode, 1920Hz High-frequency PWM dimming, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 200 MP + 8 MP + 2 MP with OIS
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
TechnicalMediatek Dimensity 8300 Ultra Chipset, 3.35 GHz Octa Core Processor, 12 GB RAM, 256 GB Inbuilt Memory, Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C, IR Blaster
Battery5500 mAh Battery
Charging90W Fast Charging
Extra FeaturesNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack, Not Water Proof
POCO X6 Series

January Upcoming Smartphones In 2024

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि इस महीने आपको पोको के अलावा वीवो, रेडमी, वनप्लस, सैमसंग आदि कंपनी अपने नए-नए शानदार और बेहतरीन स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च करने वाली हैं, महज कुछ कुछ दिनों के बाद  ही रेडमी और वीवो अपने नई सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

POCO X6 Series Launch Date

आपको बता दें कि पोको कंपनी बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में अपने POCO X6 Series के तहत 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही सबसे मह्त्वपूर्ण बात यह है कि  लॉन्च से पहले ही इस जबरदस्त स्मार्टफोन का स्पेक्स और रेंडर्स आपके सामने आ गया है, जिससे ग्राहकों को फोन लेने में काफी सहायता मिल सकता है, अब आपको बता दें कि किस कीमत पर आपको यह फोन देखने को मिल सकता हैं, Poco X6 और X6 Pro 5G स्मार्टफोन में भारत में इसदिन होगा लॉन्च, स्पेक्स के बारे में भी पता चल चुका है।

https://twitter.com/stufflistings/status/1742011603522814251?s=20

आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं की पोको कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एक्स (Twitter) पर अपने X6 सीरीज के बारे में जानकारी दिया था, जिसमें कि कंपनी ने अपने पोको X6 सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी प्रदान कर दिया था . जिसमें कि कंपनी ने बताया था, कि यह Poco X6 और X6 Pro 5G जबरदस्त स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में आपको 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है, और इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं. सबसे महत्तवपूर्ण बात लॉन्च से पहले ही इस जबरदस्त स्मार्टफोन की  स्पेक्स भी सामने आ चुका हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने जाना POCO X6 Series Launch Date और भी काफी सारी जानकारी जैसे इस फ़ोन में आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलते है, इसकी कीमत कितनी है इत्यादि, अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट में जरूर से बताये।

Join our Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here
POCO X6 Series

FAQs- POCO X6 Series Launch Date In India

1. पोको मोबाइल कौन सी कंपनी का है?

POCO जो की पहले Xiaomi और POCO Phone के नाम से आप सभी जानते थे, यह एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसको आप भारत में POCO के नाम से जानते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *