Vivo V40 Pro : इस वीवो स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाई हलचल, जानें कीमत और फीचर्स

वीवो ने Vivo V40 and V40 Pro को टीज करना शुरू कर दिया है।

Vivo V40 और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में होंगे लॉन्च

फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का IMX816 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

vivo का new device डाइमेंशन 9200 प्लस चिप और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo का यह नया फोन Android 14 पर काम कर सकता है।

Vivo वी40 सीरीज में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की battery दी जा सकती है।

Vivo V40 and V40 Pro दोनों मॉडल IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आएंगे।

Vivo V40 and V40 Pro दोनों ही हैंडसेट टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू जैसे कलर ऑप्शन के साथ आ सकते हैं।