UP Police Recruitment 2024 : योगी मुख्यमंत्री की घोषणा नई भर्ती का ऐलान जल्दी ही 40 हजार और सिपाहियों की भर्ती
योगी मुख्यमंत्री की घोषणा 60000 को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्ध रोजगार मेले में विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने के साथ ही नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी सामने रही है वर्तमान में चल रही 60,200 सिपाही भर्ती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इस भारती का नियुक्ति पत्र देने के साथ ही 40000 और सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
बेरोजगारी के लिए उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव का नाम लिए बिना उन्हें जिम्मेदार ठहराया कहां 2017 से पहले चाचा भतीजे की जोड़ी नौकरी के नाम पर वसूली करती थी खुराफात करते थे इस कारण कोर्ट को नौकरी पर रोक लगानी पड़ती थी अब कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है निष्पक्षता के साथ युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है तीन-चार वर्ष में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य होगा
Read Also : Hero Karizma 400 : हीरो करिज्मा 400 न्यू बाइक 2024 शानदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन जाने कीमत एंड फीचर्स
सीएम ने व्रहट रोजगार मेले में 401 करोड़ के 294 विकास कार्यों का वर्णन और श्रियांश किया और 2500 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट दिए विभिन्न योजनाओं के अभ्यर्थियों को भी चेक वह आवासों की चाबी सोपी सीएम ने कहा कि सरकार यदि ठान ली तो असंभव को संभव कर सकती है लेकिन सरकार के पास विजन होना चाहिए उसे प्रकार की सरकार को चुना भी पड़ेगा 2017 से पहले राज्य में दंगे होते थे त्यौहार में पर्व शांति से नहीं हो पाए थे बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे
किसानों के बेल भी चोरी हो जाते थे इसकी शिकायत करने पर किस की जान के लाले भी पड़ जाते थे बेरोजगारी की वजह से युवा पलायन कर रहे थे दूसरे राज्यों में उन्हें सम्मान से नहीं देखा जाता था नया उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं युवाओं का सम्मान है दंगा है ना लूटपाट कांग्रेस और सपा पुष्टिकरण की नीति अपनाते थे जाति धर्म के नाम पर लोगों को बताते थे अब सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम हो रहा है
विकास की तस्वीर को भी साफ करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है मुरादाबाद में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है उसके पास फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क बना रहे हैं इसके बाद मुरादाबाद एक्सपोर्ट का नया हब बनेगा यहां के पीतल उत्पादों की फिर मांग बढ़ेगी अपने आप पर रखें भरोसा कुंदरकी में मिलेगी जीत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्ध रोजगार मेले के बाद कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारी के साथ बैठक की मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में हमें जीत दर्ज करनी है इसके लिए अभी से जुट जाएं उन्होंने चार मंडल अध्यक्षों और 23 प्रकोस्ट और मोर्चा के पदाधिकारी से सीधे प्रश्न उत्तर किए मंडल अध्यक्ष से पूछा कि उपचुनाव को लेकर क्या तैयारी चल रही है बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र और पन्ना प्रमुख जो जिम्मेदारी सौंप दी गई है कि नहीं मुख्यमंत्री ने फिर कास्ट और मोर्चा के अध्यक्षों और पदाधिकारी से कहा कि आप सभी के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है
विपक्ष पर सदा निशान बोले पहले चाचा भतीजे की जोड़ी नौकरी के नाम पर करती थी वसूल मुरादाबाद में 401 करोड रुपए के 294 विकास कार्यों का लोकापन और सिलंशियां किया 74 डिप्टी एसपी राज्य को मिले पुलिस अकादमी में हुआ दीक्षा समारोह 2017 से पहले राज्य में दंगे होते थे त्योहार और परव शांति से नहीं हो पाए थे
पहले राज्य का सीडी क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात 44% था 7 साल के बाद विकास होने के बाद 60% हो गया है इस साल में ही इसे 65% तक करना है जिस तरह उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन है इसी तरह मुरादाबाद भी उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन है
मुख्यमंत्री ने दी स्मार्ट पुलिसिंग की संकल्पना
सीएम ने इससे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में 74 डिप्टी एसपी की दीक्षा परेड की सलामी ली और उनका उत्साह वर्धन किया कहां प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा सेवा के दौरान उतना कम खून बहने की स्थिति रहेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट पुलिस सिंह की संकल्पना दी है उसके अनुसार अलर्ट हो रियावल हो टेक्नो से भी समक्ष हूं संवेदनशील हो परेड की कमान उदित नारायण पालीवाल ने की इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वांग सर्वोत्तम प्रखर पांडे इंदौर सर्वोत्तम आकांक्षा पांडे आउटडोर सर्वोत्तम उदित नारायण पालीवाल को सम्मानित किया