UP Board Registration Last Date 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2025 आवेदन की अंतिम तिथि UP Board Exam Form 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी गई है। इसके लिए आपको 100 रुपये अधिक देने होंगे। लेकिन अब आप 20 सितंबर तक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। खबर में पूरी जानकारी दी गई है।
UP Board Exam Form 2025 : परीक्षा फॉर्म
कक्षा 9 तथा 11 में प्रवेश लेने कक्षा 10 में 12 में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने फिर बढ़ाई है अब विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा फॉर्म तथा कक्षा 9 तथा 11 के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने की कार्यवाही 20 सितंबर तक की जा सकेगी बढि तिथि के अनुरूप परिवाही करने के निर्देश सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों को दिए हैं
यहां दी गई जानकारी दो-स्तंभीय तालिका में दी गई है
Details | Information |
---|---|
Last date for filling UP Board exam form | 20 September 2024 |
Late fee for filling exam form | ₹100 |
Classes affected | Class 9, 10, 11, and 12 |
Previous last date for Class 10 and 12 | 31 August 2024 |
Previous last date for Class 9 and 11 | 10 September 2024 |
Reason for extension | Internet issues in rural areas due to rain and floods |
Deadline to upload educational details | Midnight of 25 September 2024 |
Website for uploading details | upmsp.edu.in |
Late fee deposit through challan | Till 20 September 2024 |
Advance registration fee for Class 9/11 | Required as part of the process |
Read Also : Revenue Department : राजस्व विभाग के 11000 से ज्यादा पदों पर जल्द होंगी भर्तियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश
यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हुई। पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क भुगतान किया गया था। उसके बाद 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान 100 रुपये की देरी के साथ किया गया था। जबकि ब्योरा 20 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इस बीच कुछ विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए।इसलिए शिक्षक नेताओं की मांग पर यूपी बोर्ड ने 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा करने और पांच सितंबर तक छात्र-छात्राओं का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड करने का मौका दिया था।
अभी तक कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी जबकि कक्षा 10 और 12 के छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी इस अवधि तक कुछ जनपदों में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थी प्रवेश लेने एवं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे गए थे इसकी वजह बारिश और बाढ़ के चलते इंटरनेट नेटवर्क की समस्या भी थी विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य से तिथि बढ़ाने की मांग की थी
इस क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ एकजुट के प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर हरिप्रकाश यादव ने छात्रों की समस्याओं से अवगत कराए हुए पिछले दिनों यूपी बोर्ड सचिव से तिथि बढ़ाने की मांग की थी अब बढी तिथि के अनुसार वर्ष 2025 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 31 अगस्त के पश्चात प्रति छात्र ₹100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 20 सितंबर तक कोषागार में जमा किए जा सकेंगे इसकी सूचना तक छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट upmsp.edu.in पर 25 सितंबर को मध्य रात्रि तक ऑनलाइन अपलोड करनी होगी