Tata Tiago EV : टाटा टियागो ईवी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार जाने कीमत एंड फीचर्स 

News Ganit
5 Min Read
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV : टाटा टियागो ईवी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार जाने कीमत एंड फीचर्स 

2024 Tata Tiago EV : नमस्कार दोस्तों, आप सभी यह बात अच्छे से जानते हैं कि टाटा मोटर्स भारत में काफी मशहूर कंपनी है और कंपनी अपने ग्राहकों को यह भरोसा दिलाती है कि वह आपके लिए बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन ऑडियो का निर्माण करती है, ऐसे में आज हम आपके लिए बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन की जानकारी लेकर आए हैं।

टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस जबरदस्त लोकप्रिय फोर व्हीलर वाहन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसके हजारों यूनिट्स को मार्केट में काफी पसंद किया गया है और लोग इसकी एडवांस बुकिंग भी करते हैं, सपोर्ट के साथ यह महज 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

 

Read Also : Bajaj CT 125X : बजाज CT 125X बाइक शानदार लुक के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स एंड कीमत?

 

2024 Tata Tiago EV Features : फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में मिलने वाली रेंज की बात करें तो आपको बता दें कि 21.4 kW के बैटरी पैक के साथ आपको सिंगल चार्ज में 380 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज मिलती है और इसमें करीब 240 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है जो काफी डिजाइनिंग होने वाला है। इसके साथ ही अगर सबसे किफायती कीमत की बात करें तो इस फोर व्हीलर वाहन को कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बेहद बजट कीमत पर लॉन्च किया है

FeaturesPrice
Battery Pack: 21.4 kWVariants: 7 variants available
Range: 380 km on a single chargeEx-Showroom Price: ₹7.99 lakh to ₹11.89 lakh
Storage Space: 240 liters
Infotainment: 7-inch touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay
Sound System: Harman Kardon’s 8-speaker system
Seats: Leather seats
Other Features: Cruise control, cooled glove box, multi-level regenerative braking, dual airbags, ABS with EBD, tire pressure monitoring system, rear parking sensor
New Features: Audi dimming internal rear view mirror, 45W Type-C fast charging port for front passengers
Charging Time: Fully charged in 58 minutes (with fast charging)

 

Tata Tiago EV
                                                                                                             Tata Tiago EV

 

आपको बता दें कि MG Comet EV के बाद देश की दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV फीचर्स से भरी हुई है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, लेदर सीट्स, हरमन कार्डन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ कई अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

अब टाटा टियागो ईवी के नए फीचर्स की बात करें तो टॉप-ऑफ-द-लाइन XZ+ टेक लक्स लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑडी डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। टाटा टियागो ईवी के XZ+ लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

Tata Tiago EV Price : कीमत

Tata Tiago EV on Road Price : टाटा टियागो ईवी की कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी को कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है, जहां यह बेहद सामान्य कीमत है और जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *