Sanskrit Scholarship 2024 : 12 अक्टूबर से पहले विद्यार्थियों के खाते में पहुंचेगी संस्कृत छात्रवृत्ति के लिए 75% उपस्थिति में 50% अंक अनिवार्य

News Ganit
5 Min Read
Sanskrit Scholarship 2024

Sanskrit Scholarship Yojana : 12 अक्टूबर से पहले विद्यार्थियों के खाते में पहुंचेगी Sanskrit Scholarship 2024 समय सारणी के अनुसार ऑफलाइन आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश छात्रवृत्ति के लिए 75% उपस्थिति में 50% अंक अनिवार्य इस योजना के तहत, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली भारत के सभी शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों को संस्कृत प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2024-2025 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आधुनिक तरीके से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्कृत पाठशाला / संस्कृत कॉलेज / संस्कृत विश्वविद्यालय या स्कूलों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। पूर्व मध्यमा (प्रथम वर्ष) / 9वीं कक्षा, पूर्व मध्यमा (द्वितीय वर्ष) / 10वीं कक्षा,

NOTIFICATION :

उत्तर मध्यमा / प्रखा शास्त्री- (प्रथम वर्ष) / 11वीं कक्षा, उत्तर मध्यमा / प्रखा शास्त्री (चौथा-द्वितीय वर्ष) / 12वीं कक्षा, शास्त्री / बी.ए. (प्रथम / द्वितीय वर्ष / तृतीय वर्ष), एम.ए. (प्रथम / द्वितीय वर्ष), शैक्षणिक / पीएचडी या संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत / पक्ष / प्राकृत भाषा का अध्ययन करने वाले छात्रों से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस संबंध में, सभी मौजूदा और नए स्कूलों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों से अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार आरक्षण कराएं।

UP Scholarship 2024 : यूपी छात्रवृत्ति

प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों में महाविद्यालय में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में संस्कृत पढ़ने की रुचि बनाए रखने एवं उच्च शिक्षण ग्रहण करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति योजना में किए गए बदलाव से छात्रवृत्ति योजना से अधिक विद्यार्थी लवांवित होंगे 21 दिसंबर 2001 से लागू संस्कृत छात्रवृत्ति योजना वर्तमान में अनुकूल न होने पर इसमें बदलाव इस तरह किए गए हैं कि कई बंधन खत्म हो गए हैं नई व्यवस्था में दो किस्तों में छात्रवृत्ति दी जानी है

 

Read Also : Suzuki GSX 8S 2024 : सुजुकी GSX 8S भारत में लॉन्च की डेट और जानें कीमत एंड फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखें पूरी जानकारी 

 

इस अनुरूप पहले किस 12 अक्टूबर से पहले विद्यार्थियों के खाते में भेजने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए हैं इसके लिए निरीक्षण संस्कृत पाठशालाएं पवन कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है छात्रवृत्ति देने के लिए 50000 आय सीमा हर कक्षा में मेरिट क्रम में सीमित संख्या होने से कम छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल पाती है अब प्रथम की कक्षाओं 6 7 8 के मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराए जाने के दायरे में लाया गया है

 

Sanskrit Scholarship 2024
                                                                                                       Sanskrit Scholarship 2024

 

अभी सीमित संख्या होने के कारण पूर्व मध्यमा कक्षा 9–10, उत्तर मध्यमा कक्षा 11–12, शास्त्री स्नातक और आचार्य पर स्नातक को मिलाकर 280 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती थी। उपनिदेशक संस्कृत रामाज्ञा कुमार के अनुसार नई व्यवस्था में न्यूनतम 50% प्रहतांग और 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी छात्राओं को बड़ी डर से छात्रवृत्ति दी जाएगी उनकी संख्या कितनी भी हो उन्होंने छात्रवृत्ति पाने की परिधि में आ रहे

सभी छात्राओं के ऑफलाइन आवेदन अंतिम तिथि 25 सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं  इसकी मॉनिटरिंग कर रहे नोडल अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के लिए प्रारूप भेजा गया है ताकि आवेदन करने में किसी को परेशानी ना हो इसमें बैंक खाता का विवरण भी उपलब्ध कराना अनिवार्य है जिसमें बैंक का नाम खाता संख्या आई एफसीसी शाखा और खाताधारक का मोबाइल नंबर हो

इस प्रधानाचार्य प्राचार्य संस्था की मोर के साथ हस्ताक्षर कर प्रमाणित करेंगे जिस वर्ष के लिए छात्र को छात्रवृत्ति की प्रथम किस्त प्रदान की जानी है उसे वर्ष की कक्षा में अप्रैल से अगस्त की 15 तारीख तक की उपस्थिति की गणना कर सत्यापन किया जाएगा इसी तरह द्वितीय किस्त के लिए सितंबर से जनवरी की 15 तारीख तक उपस्थित की गणना करनी होगी छात्रवृत्ति की दूसरी किस्त होली के पूर्व खाते में भेजी जाएगी

 

 

संस्कृत छात्रवृत्ति के लिए Official Website आधिकारिक वेबसाइट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *